सालों बाद
आज हाथ आयी
मेरी पुरानी डायरी के
खोये पन्ने,
फटी डायरी की
खुशबू में खोकर,
छूकर उंगलियों के
पोर से गुजरे वक्त को
जीने लगी उन
साँसें लेती यादों को,
मेरी लिखी पहली कविता,
जिसके किनारे पर
काढ़ी थी मैंने
लाल स्याही से बेलबूटे,
जाने किन ख़्यालों में बुनी
आड़ी तिरछी लकीरें
उलझी हुयी अल्पनाएँ
जाने किन मीठी
कल्पनाओं में लिखे गये
नाम के पहले अक्षर,
सखियों के खिलखिलाते
हँसते- मुस्कुराते कार्टून,
मेंहदी के नमूने,
नयी-नयी रसोई बनाने
की उत्साह में लिखे गये
संजीव कपूर शो के व्यंजन
कुछ कुछ अस्पष्ट
टेलीफोन नम्बर
कुछ पन्नों पर धुँधले शब्द
जिस पर गिरे थे
मेरे एहसास के मोती,
अल्हड़,मादक ,यौवन
की सपनीली अगड़ाईयाँ,
बचकाने शब्दों में अभिव्यक्त,
चाँद, फूल और परियों की
आधी-अधूरी कहानियाँ
कुछ सूखे गुलाब की पंखुड़ियाँ
दो रूपये के नये नोट का
अनमोल उपहार,
जिसे कभी माँ ने दिया था
जिसका चटख गुलाबी रंग
अब फीका हो गया है,
दम तोड़ते पीले पन्नों पर
लिखी मेरी भावनाओं
के बेशकीती धरोहर
जिसके सूखे गुलाब
महक रहे हैं
गीली पलकों पर समेटकर
यादें सहेजकर रख दिया
अपने गुलाबी दुपट्टे में लपेटकर,
फुरसत के पलों में
इन फीके पन्नों से
गुजरे वक्त की चमकीली
तस्वीर पलटने के लिए।
#श्वेता सिन्हा