Thursday, 10 February 2022

एकमात्र विकल्प


रश्मि पुंज निस्तेज है
 मुखौटों का तेज है
 सुन सको तो सुनो
 चेहरा पढ़ने में असमर्थ
 आँखों का मूक आर्तनाद।


झुलस रही है तिथियाँ
श्रद्धांजलि  रीतियाँ
भीड़ की आड़ में
समय की लकीरों पर
जूतों के निशान है।


विलाप की विवेचना
शव होती संवेदना
अस्थिपंजर से चिपकी
अस्थियों का मौन
साँसों पर प्रश्न चिह्न है।


धूल-धूसरित,मलबे 
छितराये हुए अवशेष 
विघटन की प्रक्रिया में
हर खंडहर हड़प्पा नहीं 
जीवित मनुष्यों का उत्खनन है।

अफ़रा तफ़री उत्सवी
मृत्यु शोक मज़हबी 
निरपेक्ष राष्ट्र की
प्राणरक्षा के लिए
संप्रदायों का आत्महत्या करना 
एकमात्र विकल्प है।


-श्वेता सिन्हा
१०फरवरी२०२२


 

22 comments:

  1. वर्तमान परिपेक्ष्य की सटीक बात

    ReplyDelete
  2. नैराश्य के घोर तिमिर में क्रंदन-सा अहसास! अतिरंजित अवसाद भाव!

    ReplyDelete
  3. अफ़रा तफ़री उत्सवी
    मृत्यु शोक मज़हबी
    निरपेक्ष राष्ट्र की
    प्राणरक्षा के लिए
    संप्रदायों का आत्महत्या करना
    एकमात्र विकल्प है।/////
    मरती मानवीय संवेदनाओं की पड़ताल करती सार्थक रचना प्रिय श्वेता हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर और सार्थक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  5. गहरे, मन को झंझोड़ते भाव ...
    कमाल की रचना है ...

    ReplyDelete
  6. हाहाकारी अभिव्यक्ति! आरियाँ चलाती हुई....

    ReplyDelete
  7. श्वेता जी,
    कलम की पैनी धार शब्दों की नुकीली कटार
    दो टूक कसैली टेढ़ी बात नश्तर-सी चुभ गई.

    अभिनन्दन.नमस्ते.

    ReplyDelete
  8. उफ़्फ़,
    देखो ये विकल्प कब तलक स्किप किया जा सकता है इन ज़बरन-बने-बनाये-ज्ञानी महामूर्खों के द्वारा।
    मानवता को अपने स्वार्थ की ख़ातिर तार तार किये जा रहे हैं रोज।
    ये बेबाक सच्ची कविता हुई... वाह।

    नई पोस्ट- CYCLAMEN COUM : ख़ूबसूरती की बला

    ReplyDelete
  9. "झुलस रही है तिथियाँ
    श्रद्धांजलि रीतियाँ
    भीड़ की आड़ में
    समय की लकीरों पर
    जूतों के निशान है।"

    बेहद खूबसूरत !!

    ReplyDelete
  10. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 13 फरवरी 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  11. रश्मि पुंज निस्तेज है

     मुखौटों का तेज है

    सुन्दर सृजन

    ReplyDelete
  12. अधिकतर नकारात्मकता अवसाद का आधार
    शुभकामनाओं के संग सस्नेहाशीष

    ReplyDelete
  13. मानवीय संवेदनाओं का विवेचन करती बहुत सुंदर रचना,स्वेता दी।

    ReplyDelete
  14. मानवीय संवेदनाएँ आखिर ढूँढती क्यों हो ? सौहार्द की भावना दम तोड़ चुकी है । धर्म मन में ज़हर भर रहा है कहीं भी कुछ बोला तो विरोध के लिए एक फौज खड़ी है । किसी के पक्ष ,विपक्ष में न राह कर बस निर्विकार भाव रखो । आज के समय में मौन सबसे बड़ा हथियार है । बाकी विकल्प जीवन से पलायन है ।

    ReplyDelete
  15. रचना तुम्हारे मन में उठने वाले उद्वेग को कह रही है । विचारणीय अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  16. वाह!श्वेता ,बहुत खुब !

    ReplyDelete
  17. धार दार तंज श्वेता !
    संप्रदायों की आत्महत्या, शानदार व्यंजना भावों का गहन आलोड़न ।
    बहुत सुंदर सृजन।

    ReplyDelete
  18. बढियां बहुत खूब

    ReplyDelete
  19. विलाप की विवेचना
    शव होती संवेदना
    अस्थिपंजर से चिपकी
    अस्थियों का मौन
    साँसों पर प्रश्न चिह्न
    समसामयिकी पर धारदार कटाक्ष
    प्राणरक्षा के लिए
    संप्रदायों का आत्महत्या करना
    सटीक एवन अद्भुत
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
  20. धूल-धूसरित,मलबे
    छितराये हुए अवशेष
    विघटन की प्रक्रिया में
    हर खंडहर हड़प्पा नहीं
    जीवित मनुष्यों का उत्खनन है।.. गूढ़ चिंतना का संप्रेषण । उत्कृष्ट रचना ।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...